गोरखपुर (उप्र), दो अक्टूबर (ए) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में टालमटोल अक्षम्य होगी और हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
