जम्मू-कश्मीर के सांबा में एसयूवी के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत राष्ट्रीय March 5, 2022March 5, 2022Asia News ServiceSpread the loveजम्मू, पांच मार्च (ए) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।