जिम मालिक हत्याकांड : दिल्ली की अदालत ने गैंगस्टर की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा राष्ट्रीय February 27, 2025February 27, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 27 फरवरी (ए)। दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कथित गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को पिछले साल सितंबर में राजधानी के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या के मामले में दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।