रांची: 24 नवंबर (ए) झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता चुनने के लिए रविवार को यहां झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक जारी है। इससे एक दिन पहले ही गठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीट पर जीत दर्ज की थी। गठबंधन के नेताओं ने यह जानकारी दी।
