झोपड़ी में घुसे बाघ ने फोटोग्राफर को घायल किया मध्य प्रदेश मुरैना November 17, 2022November 17, 2022Asia News ServiceSpread the loveमुरैना, 17 नवंबर (ए) राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाला बाघ बृहस्पतिवार की सुबह मुरैना जिले में एक झोपड़ी जैसी संरचना में घुस गया और वहां मौजूद एक फोटोग्राफर को हमला कर घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.