ठंड से खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत राष्ट्रीय January 18, 2021January 18, 2021Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, 18 जनवरी (ए) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कड़ाके की सर्दी की वजह से एक खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। परिवार ने अपने तम्बू से अस्थायी शिविरि में जाने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।