डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में 10 लोग दोषी करार उत्तर प्रदेश लखनऊ October 4, 2024October 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: चार अक्टूबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने प्रतापगढ़ जिले में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी/सीओ) जियाउल हक की हत्या के लगभग 11 साल पुराने मामले में शुक्रवार को 10 आरोपियों को दोषी करार दिया है।