तिब्बत की निर्वासित संसद का 10वां सत्र स्थगित राष्ट्रीय August 17, 2020August 17, 2020Asia News ServiceSpread the loveधर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 17 अगस्त (ए) तिब्बत की निर्वासित संसद का 16वां सत्र कोविड-19 महामारी के चलते अगले वर्ष मार्च तक स्थगित किया गया है। यह 16 से 24 सितम्बर 2020 तक प्रस्तावित था।