तीरंदाज कपिल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव खेल November 30, 2020November 30, 2020Asia News ServiceSpread the loveपुणे, 30 नवंबर (ए) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को यहां कहा कि तीरंदाज कपिल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है जो यहां सैन्य खेल संस्थान (एएसआई) में चल रहे मौजूदा राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं।