तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता तापस रॉय भाजपा में हुए शामिल राष्ट्रीय March 6, 2024March 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता: छह मार्च (ए) तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के दो दिन बाद पूर्व विधायक तापस रॉय बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये।उन्होंने 4 मार्च को अपने विधानसभा सदस्य और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया था।