दिल्ली में कोविड के उप-स्वरूप जेएन.1 के 16 मामले सामने आए राष्ट्रीय January 2, 2024January 2, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, दो जनवरी (ए)।दिल्ली में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 के 16 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर मरीज घरों में पृथकवास में ठीक हो रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।