दिल्ली में नव वर्ष पर शीत लहर का कहर,पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा राष्ट्रीय January 1, 2021January 1, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, एक जनवरी (ए) दिल्ली में नव वर्ष पर शीत लहर के कहर के बीच न्यूनतम तापमान 15 साल में सबसे कम 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं ‘‘बेहद घने कोहरे’’ के कारण दृश्यता ‘‘शून्य’’ हो गई।