नयी दिल्ली: 31 अक्टूबर (ए) देशभर में बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई गई और इस अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से इमारतों एवं घरों को सजाया गया तथा दीये जलाये गए।वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है और दिवाली के दिन यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। रात में पटाखे जलाने के कारण इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।
