नई दिल्ली,26 जुलाई एएनएस । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को देश की जनता से एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आइए लोकतंत्र में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं। राहुल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए ‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है और साथ में एक वीडियो भी सांझा किया है।