नीतीश ने श्याम रजक को जद(यू) का राष्ट्रीय महासचिव, अरुण कुमार को झारखंड इकाई का सह-प्रभारी बनाया पटना बिहार September 23, 2024September 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 23 सितंबर (ए) जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और अरुण कुमार को जद(यू) की झारखंड इकाई का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।