नेपाल चुनाव मतगणना: नेपाली कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त अंतरराष्ट्रीय November 24, 2022November 24, 2022Asia News ServiceSpread the loveकाठमांडू, 24 नवंबर (ए) नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन संसदीय चुनाव जीतने की ओर बढ़ रहा है। पांच दलों के इस गठबंधन ने अब तक घोषित 90 सीट के नतीजों में 52 पर जीत दर्ज कर ली है। .