न्याय को पुलिस और प्रशासन की मर्जी का मोहताज नहीं बनाया जा सकता: राहुल राष्ट्रीय August 21, 2024August 21, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 21 अगस्त (ए) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बदलापुर की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि न्याय हर नागरिक का अधिकार है, उसे पुलिस और प्रशासन की मर्जी का मोहताज नहीं बनाया जा सकता।