नयी दिल्ली, 13 जून () प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों में ‘भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार’ को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को ‘परिवारवादी’ राजनीतिक दलों पर निशाना साधा और कहा कि देश अब यह तय करेगा कि ‘रेट कार्ड’ के जरिए उन्हें ‘लूटने वाले’ दलों के भरोसे नौजवानों का भविष्य आगे बढ़ेगा या फिर वह वर्तमान सरकार के ‘सेफ गार्ड’ (सुरक्षित हाथों में) में पनपेगा।.
