पश्चिम बंगाल उपचुनाव : चार विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 62 फीसदी मतदान राष्ट्रीय July 10, 2024July 10, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता: 10 जुलाई (ए) पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को शाम पांच बजे तक 62.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।