पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नौ, भाजपा दो सीट पर आगे राष्ट्रीय June 4, 2024June 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता: चार जून (ए) शुरुआती दौर की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है और वह नौ सीट पर बढ़त बनाये हुए है जबकि भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे है।