पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर अफगानिस्तान के साथ जानबूझकर ‘‘तनाव बढ़ा रहे’’: इमरान खान

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

लाहौर: तीन दिसंबर (ए) जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की नीतियों को देश के लिए ‘‘विनाशकारी’’ बताते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि वह (मुनीर) अफगानिस्तान के साथ जानबूझकर ‘‘तनाव बढ़ा’’ रहे हैं।

इससे एक दिन पहले ही उनकी बहन डॉ. उज्मा खान ने पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से ‘‘विशेष अनुमति’’ मिलने के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में एक महीने से अधिक समय बाद उनसे मुलाकात की थी। इमरान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘असीम मुनीर की नीतियां पाकिस्तान के लिए विनाशकारी हैं। उनकी नीतियों के कारण आतंकवाद नियंत्रण से बाहर हो गया है, जिससे मुझे बहुत तकलीफ होती है।इमरान ने लिखा, ‘‘असीम मुनीर को पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों की कोई चिंता नहीं है। वह यह सब केवल पश्चिमी ताकतों को खुश करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के साथ जानबूझकर तनाव बढ़ाया, ताकि उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक तथाकथित ‘मुजाहिद’ (इस्लामी लड़ाके) के रूप में देखा जा सके।’’