इंदौर, 09 अगस्त । अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर खींची गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो से कथित रूप से छेड़-छाड़ कर तैयार आपत्ति जनक तस्वीर को मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के ट्विटर खाते से पोस्ट किए जाने के मामले में पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
छत्रीपुरा थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने रविवार को बताया कि शहर बीजेपी अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर पटवारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) और धारा 464 (झूठा इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।