प्रधानमंत्री मोदी एक शहंशाह हैं, जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है: प्रियंका गांधी राष्ट्रीय May 4, 2024May 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखानी (गुजरात): चार मई (ए) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘शहजादा’ तंज पर शनिवार को पलटवार करते हुए उन्हें (मोदी को) ‘शहंशाह’ बताया, जो महल में रहते हैं और जनता से कटे हुए हैं।