मेरठ, 27 दिसम्बर एएनएस। यूपी के मेरठ में रहकर मुजफ्फरनगर निवासी युवती फौजियों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग की साजिश रच रही थी, लेकिन युवती ने अपने घरवालों को कुछ और ही बताया हुआ था। युवती की गिरफ्तारी के बाद हनी ट्रैप के गैंग का भंडाफोड़ होने के बाद युवती और उसके एक साथी को जेल भेज दिया गया। मामला सेना से जुड़ने पर सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से जांच कर रही हैं। वहीं मेरठ पुलिस शनिवार को युवती के गांव जांच के लिए पहुंची जहां कई नए खुलासे हुए। जांच के दौरान सामने आया कि युवती ने अपने घरवालों को भी धोखे में रखा हुआ था। फौजियों को हनी ट्रैप में फंसाने वाली युवती की जांच करने शनिवार को मेरठ पुलिस मुजफ्फरनगर पहुंची। यहां युवती के परिजनों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि युवती ने घरवालों को बताया हुआ था कि वह गुरुग्राम की एक बड़ी कंपनी में नौकरी करती है।
इंस्पेक्टर नौचंदी संजय वर्मा ने बताया कि युवती का गांव मुजफ्फरनगर जानसठ के पास है। पुलिस ने गांव में जाकर आरोपी युवती के बारे में जानकारी जुटाई है।
