नोएडा, 14 दिसंबर (ए) नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र में एक छात्रा से बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया, ‘‘थाना जेवर क्षेत्र के बनवारी बास गांव में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा से नौ दिसंबर की रात गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया।’’
