लखनऊ, 18 अक्टूबर एएनएस। यूपी के बलिया कांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के खुलकर मुख्य आरोपी के समर्थन में आने के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रविवार को सवाल किया कि बैरिया से बीजेपी विधायक आरोपी के साथ खड़ा है, फिर भी वह पार्टी में क्यों बना हुआ है?
प्रियंका ने ट्वीट कर पूछा कि ‘बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है। खबरों के अनुसार, अफसरों के सामने हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में था लेकिन वह फरार हो गया। बीजेपी विधायक खुलकर आरोपी के साथ खड़ा है।
