बल्ला फेंककर गुस्सा जताने वाले गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना खेल October 31, 2020October 31, 2020Asia News ServiceSpread the loveअबुधाबी, 31 अक्टूबर (ए) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 99 रन पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंकने वाले किंग्स् इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।