बातचीत के लिए आगे आएं किसान, सरकार हरसंभव संशोधन के लिए तैयार :राजनाथ सिंह राष्ट्रीय December 25, 2020December 25, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 25 दिसंबर (ए) आंदोलनकारी किसानों से कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए आगे आने की अपील करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि किसानों को कानून लाभकारी नहीं लगते तो सरकार उनमें संशोधन करेगी।