बिहार: बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा रद्द करने से इनकार किया पटना बिहार December 27, 2024December 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 27 दिसंबर ( ए) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्यभर में 13 दिसंबर को आयोजित हुई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (सीपीई) 2024 को प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के कारण रद्द नहीं किया जायेगा।