पटना,03 नवम्बर एएनएस। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने के साथ ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी। इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1500 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
