पटना: पांच अक्टूबर (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए 200 से अधिक सीट जीतने का प्रयास करें।जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार द्वारा दिए गए ‘45 मिनट के भाषण’ की जानकारी मीडिया को देते हुए यह खुलासा किया।
