बुजुर्ग महिला और उसका बेटा घर में मृत मिले राष्ट्रीय January 2, 2025January 2, 2025Asia News ServiceSpread the loveठाणे: दो जनवरी (ए) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कामोठे में बुधवार को 70-वर्षीय महिला और उसका बेटा अपने फ्लैट के अंदर मृत पाए गए और जब उनके शव बरामद किए गए तो घर में चारों ओर रसोई गैस फैली हुई थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।