बुजुर्गों को समय पर पेंशन दी जाए, वृद्धाश्रमों में लोगों को पीपीई, मास्क प्रदान किये जाएं :न्यायालय राष्ट्रीय August 4, 2020August 4, 2020Asia News ServiceSpread the love दिल्ली, चार अगस्त (एएनएस ) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि बुजुर्ग लोगों को समय पर पेंशन दी जानी चाहिए और कोविड-19 महामारी के दौरान देशभर में वृद्धाश्रमों में रहने वाले लोगों को पीपीई, सैनिटाइजर और मास्क प्रदान किये जाएं।