नयी दिल्ली: सात अप्रैल (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में ‘भाजपा द्वारा थोपी गई’ बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने दावा किया कि युवा रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और देश ‘‘जनसांख्यिकीय दु:स्वप्न’ का सामना कर रहा है।खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘युवा न्याय’ के तहत कांग्रेस की ‘पहली नौकरी पक्की’ गारंटी काम और सीखने को अलग करने वाली बाधाओं को दूर करेगी, जिससे करियर के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
