भारत के साथ टकराव में एक सैन्य विमान को “हल्का नुकसान” पहुंचा: पाक सेना अधिकारी अंतरराष्ट्रीय May 12, 2025May 12, 2025Asia News ServiceSpread the loveइस्लामाबाद: 12 मई (ए) पाकिस्तान की सेना ने रविवार देर रात स्वीकार किया कि भारत के साथ हालिया सैन्य टकराव में उसके एक सैन्य विमान को “हल्का नुकसान” पहुंचा है। हालांकि, विमान या उसकी क्षति से संबंधित विवरण की जानकारी साझा नहीं की गई।