ANS NEWS-
नयी दिल्ली,30 जुलाई (एएनएस)। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 52,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई। वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई। देश में कोविड-19 के 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है। कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल है। अब तक देश में 1.8 करोड़ जांच हो चुकी है।