मंकीपॉक्स: केरल सरकार ने जारी की एसओपी राष्ट्रीय July 20, 2022July 20, 2022Asia News ServiceSpread the loveतिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (ए) केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को संक्रमित लोगों या जिनमें इसके लक्षण नजर आ रहे हैं उनके पृथक रहने, नमूने एकत्रित करने और उपचार के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।