मंत्रिमंडल ने ‘फास्ट ट्रैक’ विशेष अदालतों को अगले तीन वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दी राष्ट्रीय November 29, 2023November 29, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 29 नवंबर (ए) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यौन अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित न्याय देने के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ विशेष अदालतों को अगले तीन साल तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है।.