मथुरा में व्यवसायी की हत्या उत्तर प्रदेश मथुरा November 15, 2020November 15, 2020Asia News ServiceSpread the loveमथुरा, 15 नवम्बर (ए) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात दिवाली पूजन कर राया से वापस यहां लौट रहे व्यापारी की हत्या कर दी गयी और उनका शव गौसना गांव के समीप रेलवे लाइन के निकट पड़ा मिला है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।