मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 331 नए मामले भोपाल मध्य प्रदेश March 2, 2021March 2, 2021Asia News ServiceSpread the loveभोपाल, दो मार्च (ए) मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,433 पर पहुंच गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।