देहरादून,21नवंबर एएनएस। उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासिनक अकादमी में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एलबीएस अकादमी के अधिकारिक ट्िवटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने भी इसकी पुष्टि की है। डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है।
