महाकुंभ नगर: 11 फरवरी (ए) देश के प्रमुख उद्योगपति और ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार की चार पीढ़ियों के साथ मंगलवार को महाकुंभ नगर पहुंचे और उन्होंने सपरिवार संगम में डुबकी लगाई।आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनके दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका अंबानी और उनके बेटे पृथ्वी एवं वेदा, अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट भी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने।
