मुंबई: 20 नवंबर (ए) महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बुधवार को शाम पांच बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के साथ ही नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ जिसमें शाम पांच बजे तक 53.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
