महाराष्ट्र विस चुनाव: शिवसेना (यूबीटी) ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की राष्ट्रीय October 23, 2024October 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 23 अक्टूबर (ए) शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची बुधवार शाम जारी कर दी, जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।