मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज राष्ट्रीय March 30, 2024March 30, 2024Asia News ServiceSpread the loveतिरुवनंतपुरम: 30 मार्च (ए) केरल में राज्य सचिवालय, प्रशासनिक केंद्र के सामने माइक्रोफोन का उपयोग करके मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को अपशब्द कहने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।