मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधान सौध में अपने कार्यालय के ‘अशुभ’ दक्षिणी द्वार को खुलवाया राष्ट्रीय June 24, 2023Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 24 जून (ए) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विधान सौध स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के उस दक्षिणी दरवाजे को शनिवार को आवाजाही के लिए खुलवा दिया, जिसे ‘अशुभ’ मानकर वर्षों से बंद रखा गया था।.