मेघालय विधानसभा भवन में गुंबद गिरने की घटना की जांच आईआईटी-गुवाहाटी करेगा : मुख्यमंत्री राष्ट्रीय May 28, 2022May 28, 2022Asia News ServiceSpread the loveशिलांग, 28 मई (ए) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (आईआईटीजी) निर्माणाधीन विधानसभा भवन के ऊपर लगे एक स्टील के गुंबद के गिरने की घटना की जांच करेगा।