मैनपुरी में डिंपल यादव ने दो लाख 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीता उत्तर प्रदेश लखनऊ June 4, 2024June 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: चार जून ( ए) समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार जयवीर सिंह को 2,21,639 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।