मोदी, शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित, आदिवासी फिर से गुलाम बन जाएंगे: खरगे राष्ट्रीय May 12, 2024May 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveधुले (महाराष्ट्र): 12 मई (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीसरे कार्यकाल का मतलब गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ “गुलामों की तरह व्यवहार” होगा।