यमन की राजधानी पर रात भर हुए अमेरिकी हवाई हमले, कम से कम एक व्यक्ति की मौत: हूती विद्रोही राष्ट्रीय March 31, 2025March 31, 2025Asia News ServiceSpread the loveदुबई: 31 मार्च (ए) अमेरिका द्वारा यमन की राजधानी सना के आसपास रविवार रातभर और सोमवार सुबह किए गए हवाई हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यह जानकारी दी।